महादेव के तीन ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगी एक ट्रेन – काशी महाकाल एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे महादेव के तीन ज्योतिर्लिंगों को एक साथ जोड़ने के लिए एक नई ट्रेन चलाने जा रहा है। काशी महाकाल एक्सप्रेस नामक यह नई ट्रेन देश के तीन ज्योतिर्लिंगों- ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ को आपस में कनेक्ट करेगी। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस नई ट्रेन के शुरू होने की जानकारी दी। रेल मंत्री के ट्वीट के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन इंदौर से वाराणसी के बीच चलेगी। इस एसी ट्रेन में यात्रियों के लिए कई तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस के बाद आईआरसीटीसी द्वारा संचालित यह तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन होगी। इस ट्रेन का उद्घाटन 16 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किया जाएगा। आम यात्रियों के लिए इस ट्रेन की सेवा 20 फरवरी ,2020 से ही शुरू होगी। सप्ताह में तीन दिन इंदौर से वाराणसी के बीच यात्रा के दौरान काशी महाकाल एक्सप्रेस भोपाल , बीना , झांसी , कानपुर , लखनऊ , प्रयागराज और सुल्तानपुर जैसे शहरों से भी गुजरेगी।

वैसे तो IRCTC  द्वारा संचालित यह तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन होगी लेकिन लंबी दूरी और रात्रि के सफर की वजह से IRCTC ने इस ट्रेन में यात्रियों को खास तरह की सुविधा देने का प्लान भी तैयार किया है। हर यात्री का यात्रा के दौरान 10 लाख रूपये का बीमा होगा। खाने से लेकर साफ-सफाई और बेडरोल का भी खासा ध्यान रखा जाएगा। यात्री चाहे तो IRCTC के टूर पैकेज का लाभ उठा कर भी इस ट्रेन में सफर कर सकता है।

इसे भी पढ़ें :  Big News and Events- 14th July, 2021