केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और नरेंद्र सिंह तोमर से पीपी चौधरी की मुलाकात

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पाली सांसद पी.पी. चौधरी ने विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों से सम्बन्धित लम्बित परियोजनाओं पर जल्द कार्रवाही की मांग की। साथ ही लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न राजमार्गों पर अण्डर पास, किसानों को भूमि अवाप्ति का बढ़ा हुआ मुआवजा दिलवानें एवं क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण सहित सोजत अण्डर पास बनाने व विभिन्न मांगों को समय पर पूरा करने हेतु किया अनुरोध।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को संसद भवन में राजस्थान के सांसदों तथा मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय राज्य मार्गों से संबंधित बिन्दुओं पर समीक्षा की। इस बैठक में पाली सांसद पीपी चैधरी ने अपने लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखा। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने उनके शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वासन दिया।

केन्द्रीय मंत्री को सौंपे विभिन्न मांग पत्रों के माध्यम से सांसद चौधरी ने सोजत शहर राजमार्ग संख्या पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु गंगा पेट्रोल पंप के पास एक अण्डरब्रिज निर्माण की मांग रखी, ताकि होने वाली जान-माल की हानि से बचा जा सकें। इसी प्रकार ब्यावर-पिण्डवाड़ा चार लाईन मार्ग के लिए वहां के किसानों से भूमि अवाप्त की गई थी। भूगतान में देरी की वजह से इस संबंध में एक मध्य स्तम्भ (आर्बीटेटर) जिला कलेक्टर पाली के द्वारा सन् 2012 में सुनाए गए फैसले के आधार पर डीएलसी रेट से दो गुणा मुआवजा व बढ़े हुए मुआवजे राषि पर 9 प्रतिषत पर ब्याज देने का अनुरोध भी किया।

चौधरी ने साण्डेराव से कोसेलाव व मोकलसर क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण एवं चैड़ाई बढ़ाने की मांग रखी। तथा माननीय मंत्री महोदय के समक्ष ब्यावर-पिण्डवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर पाई गई कमियां विषेष रूप से प्रवेष द्वार जाखानगर जाखेड़ा पर ओवरब्रिज सहित रोड लाईटें, तख्तगढ़ ओवरब्रिज, कोसेलाव ओवर ब्रिज के बीच दोनों तरफ सर्विस रोड और सिन्दरू गांव के समीप नए पुल का निर्माण आदि विभिन्न समस्याओं को रखते हुए इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए जल्द से जल्द इनके निस्तारण करने के लिए अनुरोध किया। इन मांगों पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने समय पर निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें :  देश में एक लाख करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है 117 टनल का निर्माण - नितिन गडकरी

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से पीपी चौधरी की मुलाकत

पी.पी. चौधरी ने ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकत कर भंग हुई दिशा कमेटी को पुनः बहाल करने का अनुरोध करते हुए इस कमेटी की महत्वता को बताया। इस अवसर पर पाली सांसद ने जल संरक्षण के महत्व को देने हेतु जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही ‘‘ग्राउण्ड वाटर मैनेजमेंट एण्ड रेगुलेशन’’ योजना को इस कमेटी के विषयों में सम्मलित करने का अनुरोध किया।