राजस्थान की रूमा देवी को मिलेगा प्रतिष्ठित जानकी देवी बजाज पुरस्कार

राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, बाड़मेर की अध्यक्षा श्रीमती रूमा देवी को प्रतिष्ठित जानकी देवी पुरस्कार 2019 से नवाजा जाएगा.

राजस्थान सहित देश में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की पहचान बन चुकी रूमा देवी बाड़मेर स्थित अपने संस्थान से 75000 गांव में करीब 22000 महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य कर रही है.

इंडियन मर्चेंट चेंबर की लेडीज विंग द्वारा स्थापित जानकी देवी बजाज पुरस्कार के तहत रूमा देवी को 5 लाख नगद और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा . 7 जनवरी को मुंबई में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में यह पुरस्कार श्रीमती रूमा को उनके ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :  28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भूमि अभिलेखों के लिए राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली को अपनाया