भारतीय सेना को मिलेगा नया मुख्यालय, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शिलान्यास

दिल्ली के कैंट इलाके में बनेगा भारतीय सेना का नया भवन। सेना के इस नए मुख्यालय का नाम रखा गया है थल सेना भवन। इस नए थलसेना भवन में शिफ्ट हो जाएंगे सेना मुख्यालय के वर्तमान आठों कार्यालय। अब सेना को नहीं करना पड़ेगा कार्यालय की कमी का सामना।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में भारतीय सेना के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहें। सेना के इस नए मुख्यालय के भवन की आधारशिला रखे जाने के दौरान भूमि पूजन किया गया और पूजा-अर्चना, बहुविश्वास प्रार्थना भी की गई।

 

39 एकड़ यानि 7.5 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में फैले इस नए मुख्यालय में कार्यालय ,आवास परिसर और पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था होगी।

नए थल सेना भवन की आधारशिला रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ,

“आज जिस पत्थर को हमने रखा है वह उन जवानों का भी प्रतिनिधित्व करेगा जो कि इतिहास की गुमनामियों में खो गये। नए सेना भवन का यह पहला पत्थर एक प्रेरणा के श्रोत के रूप में हम सबके लिए काम करेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण को सुनने के लिए इस वीडियो पर क्लिक कीजिए

 

 

आपको बता दें कि यह नया भवन दिल्ली कैंट एरिया में मानेकशॉ सेन्टर के ठीक सामने बनाया जा रहा है और इसके बनने के बाद वर्तमान में दिल्ली में 8 अलग-अलग जगहों पर कार्यरत सेना मुख्यालय के तमाम कार्यालय इसी नए भवन में शिफ्ट हो जाएंगे। जाहिर है कि ऐसे में सेना के कामकाज में भी और ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें :  भारत और फ्रांस के बीच 7 जनवरी को होगी महत्वपूर्ण बातचीत