राज्य सभा की मीडिया एडवाइजरी कमेटी का गठन – जानिए किस पत्रकार को मिली जगह 

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के लिए मीडिया एडवाइजरी कमेटी का गठन कर दिया है. पत्रकारों की इस कमेटी का गठन वर्ष 2020 के लिए किया गया है.

द ट्रिब्यून के संपादक केवी प्रसाद को इस मीडिया एडवाइजरी  कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. मलयाला मनोरमा के आर. प्रसन्नन को उपाध्यक्ष , पीटीआई के संजीव चोपड़ा को सचिव और हरिभूमि के शिशिर सोनी को संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है.

इनके अलावा समिति में अलग-अलग मीडिया संस्थानों से 14  सदस्यों को भी मनोनीत किया गया है.

इकोनॉमिक टाइम्स के राकेश मोहन चतुर्वेदी, टीवी18 की मारया शकील, एनडीटीवी के अखिलेश शर्मा, आज तक के हिमांशु मिश्रा, इंडिया टीवी के आनंद प्रकाश पांडेय, दैनिक जागरण के सुरेंंद्र प्रसाद सिंह, इंडियन एक्सप्रेस की अवंतिका घोष, नवभारत टाइम्स की पूनम पांडेय, सकाल के अनंत बगइतकर , दैनिक अग्रदूत के मानस बनर्जी , आर. राजगोपालन , कृष्णा राव सहित कुल 14 पत्रकारों को कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है.

देखिए पूरी लिस्ट —

इसे भी पढ़ें :  राजनीतिक कार्टून पर टीवी पत्रकार ने की पहली बार PhD