कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 21 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच लोगों की मांग पर सरकार ने दूरदर्शन पर ऐतिहासिक रामायण , महाभारत और चाणक्य जैसे कई सीरियलों का फिर से प्रसारण शुरू कर दिया है।
रामायण के प्रसारण के शुरू होने के साथ ही उसमें भगवान राम, मैया सीता , लक्ष्मण और रावण का किरदार निभाने वाले लोग फिर से चर्चा में आ गए। लोग बड़ी तेजी से उन्हें सोशल मीडिया पर सर्च करने लगे। कुछ कलाकार तो पहले से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और कुछ बाद में लोगों की मांग पर सोशल मीडिया पर आ गए।
ट्विटर पर बना डाला रामायण के राम का फर्जी एकाउंट
रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होने लगी। अप्रैल के इसी महीने में @RealArunGovil नाम से ट्विटर पर एक एकाउंट भी बन गया और देखते-देखते इसके फॉलोवर्स की संख्या 40 हजार को भी पार कर गई । लेकिन इस एकाउंट की पोल खुद असली राम यानि अरुण गोविल ने खोल कर रख दी। आपको बता दें कि अरुण गोविल का असली एकाउंट @arungovil12 नाम से है। इसी खाते से अरुण गोविल अगस्त 2011 से ही ट्विटर पर सक्रिय है । रामायण के राम को जैसे ही अपने नाम से फर्ज़ी एकाउंट होने का पता लगा उन्होंने अपना वीडियो शेयर कर लोगों से मदद की अपील की।
नमस्कार भाइयों एवं बहनो,
एक आवश्यक सूचना आपको इस विडीओ के माध्यम से देना चाहता हूँ ।
आशा करताहूँ आप अवश्य समर्थन करेंगे !@realarungovil से विनती करें कि वो ऐसा ना करें ! pic.twitter.com/k7k9j8eWvi— Arun Govil (@arungovil12) April 6, 2020
प्रधानमंत्री मोदी भी आ गए नकली राम के झांसे में
आपको बता दें कि इस नकली अरुण गोविल के झांसे में आम लोग ही नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ गए थें। नकली अरुण गोविल के ट्वीट को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के उसके संदेश के लिए उसे धन्यवाद तक कह डाला था।
अब चूंकि सच सामने आ चुका है और खुद रामायण के असली राम अरुण गोविल लोगों से फर्ज़ी एकाउंट को डिलीट करवाने के लिए मदद मांग रहे हैं ऐसे में अरुण गोविल के नाम से फर्ज़ी एकाउंट चलाने वाले @RealArunGovil को खुद ही अपना यह फर्ज़ी एकाउंट डिलीट कर देना चाहिए।