रामलीला मैदान से पीएम मोदी का शंखनाद – मनोज तिवारी ने बताया आधुनिक लौह पुरुष

रामलीला मैदान की धन्यवाद रैली से पीएम मोदी ने दिल्ली विधामसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. दिल्ली के 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री ने अब तक दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने के लिए विरोधी दलों पर तीखा हमला बोला.

रविवार को दिल्ली में बीजेपी ने धन्यवाद रैली के बहाने अपनी ताकत भी दिखाई और विरोधी आम आदमी पार्टी को संदेश भी दे दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए वहां मौजूद तमाम लोगो से विविधता में एकता, भारत की विशेषता का नारा भी लगवाया. साथ ही पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले दलों पर भी जमकर निशाना साधते हुए लोगों से सावघान रहने को भी कहा. दिल्ली में पानी की समस्या का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और साथ ही दिल्ली के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कामों की लंबी फेहरित भी बता डाली.

रैली में आई भीड़ से उत्साहित पीएम ने अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि ,

” मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का एक उत्तम अवसर मुझे और भाजपा को मिला है. आपको अपने घर अपनी जमीन, अपने जीवन की सबसे बड़ी पूंजी पर संपूर्ण अधिकार मिला, इसके लिए आप सबको बहुत-बहुत बधाई. चुनाव आते थे तो तारीखें आगे बढाई जाती थी,  बुलडोजर का पहियां कुछ समय के लिए रुक जाता था, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रहती थी. आपको इस चिंता से मुक्त करने और इस समस्या के स्थायी समाधान की ईमानदारी और नीयत इन लोगों ने कभी नहीं दिखाई . “

पीएम मोदी को सौंपे गए 11 लाख लोगों के हस्ताक्षर वाले धन्यवाद पत्र

रैली में आए लोगों ने कच्ची कॉलोनियों को पक्की अर्थात वैध करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद वाला पत्र भी सौंपा. दिल्ली के लोगों की तरफ से दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री को यह धन्यवाद पत्र सौंपा. लाल पोटली में बांधकर दिल्ली के 11 लाख लोगों के हस्ताक्षर वाले ये पत्र पीएम को दिए गए और साथ ही दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनी के लोगों ने मंच पर जाकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को धन्यवाद कहा.

इसे भी पढ़ें :  दिल्ली विधानसभा चुनाव - एग्जिट पोल पर प्रतिबंध

मंच से बोले पीएम मोदी – वीवीआईपी बंगले खाली कराए और आपको घर सौंपे

मंच से बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि , ‘हमने एक तरफ वीआईपी लोगों से दिल्ली के 2 हजार से ज्यादा बंगले खाली कराए हैं तो वहीं दूसरी तरफ 40 लाख से ज्यादा गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को उनके घर का हक भी दे दिया है. उनके वीआईपी उनको मुबारक, मेरे वीआईपी तो आप लोग हैं, देश का सामान्य मानव है.’

प्रधानमंत्री को दिल्ली के लोगों की तरफ से धन्यवाद बोलते-बोलते दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने उन्हे आधुनिक लौह पुरुष तक बता डाला. नागरिकता संशोधन कानून पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा ,

” महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख साथियों को जब लगे कि उन्हे भारत आना चाहिए तो उनका स्वागत है.ये रियायत तब की भारत की सरकार के वादे के मुताबिक है. “