पहली बार ठाकरे परिवार की कोई महिला शिवसेना के मुखपत्र सामना की संपादक बनी है। अब सामना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की बहु संपादक के तौर पर सामना की जिम्मेदारी संभालेंगी।
बाला साहेब ठाकरे की बहु और वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि उद्धव ठाकरे सामना अखबार की नई संपादक बन गईं हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था। उसी समय से यह पद खाली था। आज सामना अखबार के फूटनोट में बतौर संपादक रश्मि उद्धव ठाकरे का नाम लिखा गया है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत बतौर कार्यकारी संपादक कार्य करते रहेंगे।
सामना अखबार का इतिहास और वर्तमान
सामना की स्थापना शिवसेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष बाला साहेब ठाकरे ने 23 जनवरी 1988 को की थी। वही इस अखबार के संस्थापक संपादक भी थे। पहले सामना मराठी में प्रकाशित होता था। लेकिन 23 फरवरी 1993 से यह मराठी के साथ-साथ हिंदी में भी प्रकाशित होने लगा।
बाला साहेब ठाकरे के बाद उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने संपादक का दायित्व संभाला था और अब उनकी बहु संपादक बनी हैं। इसे एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में भी देखा जा रहा है क्योंकि पहली बार ठाकरे परिवार की कोई महिला सदस्य राजनीतिक मोर्चें पर इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने जा रही है।