भारतीय रिजर्व बैंक – RBI ने दृष्टिबाधित लोगों की मदद के लिए एक मोबाइल एप को लॉंच कर दिया है. इस एप के जरिए अब उनके लिए भी नोट के मूल्य की पहचान करना आसान हो जाएगा. इस मोबाइल एप का नाम MANI – Mobile Aided Note Identifier रखा गया है.
बुधवार को RBI के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने इस एप को लॉंच किया. इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. RBI के मुताबिक दृष्टबाधित लोग इस एप के जरिये यह पता लगा सकेंगे कि नोट कितने मूल्य का है. एक और खास बात यह है कि एक बार इसे डाउनलोड करने के बाद यह एप आफलाइन मोड में भी काम करेगा.
इस एप को डाउनलोड करने के बाद इसके कैमरे के जरिये नोट को स्कैन किया जा सकेगा. स्कैन के बाद एप बोलकर बताएगा कि वह नोट कितने का है. एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों में नोट का मूल्य बताएगा.
यह एप एंड्रायड और आईओएस आपरेटिंग सिस्टम्स दोनों पर ही उपलब्ध है. हालांकि इस एप के जरिये यह पता नहीं लगेगा कि नोट असली है या नकली.