सेल में कहानी भेजिए और इनाम पाइए

देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी सेल – ( Steel Authority Of India Limited ) लोगों के लिए कहानी भेजिए और इनाम जीतिए प्रतियोगिता लेकर आई है।

सेल द्वारा आयोजित इस कहानी प्रतियोगिता में अब कहानी भेजने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी गई है। अब आप अपनी कहानी ई-मेल के जरिए 7 मार्च, 2020 तक भेज सकते हैं। हार्डकॉपी के रूप में भी कहानी भेजने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 12 मार्च, 2020 कर दिया गया है।

दरअसल , भारत सरकार आजकल हर एक काम देश के नाम अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत सेल ने इस कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

आपको लोगों की ज़िंदगी में खुशहाली लाता सेल विषय पर कहानी लिखकर भेजनी है।

कहानी भेजने के नियमों और शर्तों को जानिए – 

 

लिखिए और जीतिए इनाम। क्लिक करें –

https://t.co/YdECvGdBC8

इसे भी पढ़ें :  सड़कों पर नेपाली जनता - नेपाल में फिर से आएगा राजा का शासन ? By Santosh Pathak