सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, लड़कियां भी कर सकती हैं आवेदन – पढ़िए पूरी डिटेल

सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में 10 जनवरी को होगी। 

देश के 33 सैनिक विद्यालयों में छठी और 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे देश के सैनिक विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करें तो तुरंत फॉर्म भर दीजिए।

सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्‍टूबर से शुरू हो गई है और यह इस महीने की 19 तारीख तक चलेगी। याद रखिए 19 नवंबर आखिरी तारीख है।

छठी कक्षा में लड़कियों को भी मिलेगा दाखिला

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्‍यर्थियों को वेबसाइट पर पंजीकरण कराना पड़ता है। वेबसाइट का पता है aissee.nta.nic.in.

सभी सैनिक विद्यालयों में छठी कक्षा में दाखिले के लिए अब लड़कियां भी आवेदन कर सकेंगी।

10 जनवरी 2021 को होगी परीक्षा

आपको बता दें कि अखिल भारतीय सैनिक विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन अगले वर्ष 10 जनवरी को किया जाएगा। यह परीक्षा 23 राज्‍यों और एक केन्‍द्रशासित प्रदेश में 33 सैनिक विद्यालयों में छठी और 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित होगी।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 2021-22 सत्र से, क्रीमी लेयर से इतर अन्‍य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए भी दाखिले में आरक्षण शुरू किया जा रहा है।

इस बार परीक्षा का आयोजन करने की जिम्मेदारी राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी-N.T.A को सौंपी गई है। इससे पहले देश के सैनिक विद्यालयों में एडमिशन रक्षा मंत्रालय सैनिक स्कूल सोसायटी के माध्यम से होते थे।

इसे भी पढ़ें :  महादेव के तीन ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगी एक ट्रेन – काशी महाकाल एक्सप्रेस