योगी राज में मुलायम-अखिलेश के करीबी आजम खान भेजे गए जेल,अब रामपुर से बाहर भेजने की तैयारी

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता , मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर 90 के दशक में समाजवादी पार्टी का गठन करने वाले , मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के करीबी और रामपुर से लोकसभा सांसद आजम खान को जेल भेज दिया गया।

किसी जमाने में रामपुर के बेताज बादशाह माने जाने वाले और उसी तरह से व्यवहार करने वाले आजम खान ने आज अपनी पत्नी पूर्व सांसद तंजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला के साथ अदालत में आत्मसमर्पण किया , जिसके बाद अदालत ने उन्हें परिवार सहित 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दे दिया।

 

आपको बता दें कि प्रदेश में योगी राज आने के बाद आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसको लेकर उन्हें अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए थे लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे।

आपको बता दें कि आजम खान ने 20 मामलों में जमानत याचिका दायर की थी। कई मामलों में उन्हें जमानत मिल गई लेकिन बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और दो पासपोट के मामले में उनके द्वारा दाखिल की गई जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया जिसके बाद उन्हें कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब आजम खान को जमानत लेने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

भाजपा नेता इसे अदालत का इंसाफ करार दे रहे हैं और योगी आदित्यनाथ राज में इस तरह के तमाम ताकतवर अपराधियों के जेल जाने की बात को फिर से दोहरा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने इस पर सामान्य सी प्रतिक्रिया जताते हुए ट्वीट किया

इसे भी पढ़ें :  राहुल गांधी का फैसला - संजय निरूपम को हटाकर मिलिंद देवड़ा को बनाया मुंबई कांग्रेस अध्‍यक्ष

 

इस बीच खबर यह भी आ रही है कि कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार आजम खान को रामपुर जेल की बजाय किसी और जेल में शिफ्ट कर सकती है।