दूसरी बार मां बनी फिल्म अभिनेत्री ने कुछ यूं किया अपनी भावना का इजहार

फिल्म अभिनेत्री समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बनी हैं। बेबी गर्ल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए समीरा रेड्डी ने लिख डाला ये संदेश

बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बन गई हैं। समीरा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को दी । समीरा ने बेटी की पहली फोटो शेयर करते हुए लिखा, इस सुबह हमारी नन्हीं परी घर आई। मेरी बेटी के लिए प्यार और आशीर्वाद के लिए थैंक्यू।

समीरा और उनके पति अक्षय वर्दे एक बार फिर नन्हें मेहमान का घर में स्वागत करने को तैयार है। आपको बता दें कि समीरा ने मुंबई स्थित बीम्स मल्टी-स्पेशिएलिटी हॉस्प‍िटल में बेटी को जन्म दिया है । जहां समीरा को पिछली रात ही भर्ती किया गया था। आपको ये भी बता दे कि समीरा ने साल 2014 में बिजनसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी। 2015 में समीरा ने अपने पहले बच्चे बेटे को जन्म दिया था।

दूसरी बार मां बनने से पहले हाल ही में समीरा ने अपने पहले बच्चे के समय मुश्किल भरे प्रेग्नेंसी के दिनों को याद किया था। उस समय समीरा का वजन बहुत बढ़ गया था और वो काफी उलझनों में फंस गई थी।

समीरा पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती थीं। उन्होंने हाल ही में अंडरवाटर फोटोशूट भी कराया था। यहां तक कि समीरा हमेशा सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कराती भी नजर आती थी। बीते दिनों समीरा ने बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अंडरवाटर शूट की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी ।

इन तस्वीरों के साथ समीरा ने लिखा था मैं अपने नौवें महीने में बंप की खूबसूरती को सेलिब्रेट करना चाहती थी। ऐसे समय में जब हम सबसे ज्यादा कमजोर, थके हुए, डरे हुए, उत्साहित और अपने सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत महसूस करते हैं। मैं इसे आप लोगों के साथ साझा करना चाहती हूं और मुझे पता है कि सकारात्मकता प्रतिध्वनित होगी, क्योंकि हम सभी अपनी जिंदगी के अलग-अलग स्टेज में यूनीक आकार के साथ हैं और हमें खुद को हर लेवल पर स्वीकार और प्यार करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :  पहले किया किस , खींची फोटो और फिर शेयर कर दिया सोशल मीडिया पर