साहिबाबाद। गाजियाबाद का साहिबाबाद (ट्रांस हिंडन एरिया) जनसंख्या के दृष्टि से अगर देखें तो लगभग 15 लाख की आबादी यहां निवास करती है। क्षेत्र का एक बहुत बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगता हुआ है, लेकिन जनसुविधाओं के दृष्टिकोण से अगर हम देखें तो सभी प्रशासनिक, तहसील, एवम पुलिस अधिकारियों के कार्यालय गाजियाबाद शहर में होने, लचर परिवहन व्यवस्था, सरकारी अस्पताल व स्कूल के नहीं होने के कारण साहिबाबाद के निवासियों को गाजियाबाद शहर जाने के लिए समय के साथ साथ अपनी जेब से मोटी रकम भी खर्च करना पड़ती है।
प्रतिदिन इस लचर व्यवस्था का दंश झेल रहे लगभग 15 लाख निवासियों की दैनिक परेशानियों को देखते हुए गाजियाबाद भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस इलाके के लोगों की आवाज सुनने के लिए गुहार लगाई है।
दरअसल , साहिबाबाद के लोगों की लगातार और हर मंच पर आवाज उठाने वाले यूनाईटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन ने गाजियाबाद से सांसद व भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री डॉ जनरल वी. के. सिंह, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय तथा भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को लिखित पत्र के माध्यम से 07 बिंदुओं को आधार बनाकर ट्रांस हिंडन के विकास का मसौदा तैयार करने के लिए निम्नलिखित अनुरोध किया था –
01. साहिबाबाद विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए अलग से साहिबाबाद नगर निगम का गठन।
02. साहिबाबाद क्षेत्र के मोहन नगर जोन में गंगा जल वितरण की व्यवस्था ।
03. साहिबाबाद क्षेत्र के लिए तहसील की स्थापना।
04. साहिबाबाद क्षेत्र में शालीमार गार्डन के लिए स्वीकृत नए पुलिस थाने की स्थापना।
05. साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन स्थित 80 फुटा रोड का डिवाइडर युक्त चौड़ीकरण का प्रस्ताव।
06. शालीमार गार्डन सहित साहिबाबाद क्षेत्र में प्रशासन की ओर से सरकारी लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था।
07. साहिबाबाद क्षेत्र में सरकारी आधुनिक अस्पताल/ स्कूल की स्थापना।
उक्त बिंदुओं तथा जनसमस्याओं पर गम्भीरता दिखाते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने साहिबाबाद के विकास में इसे अति आवश्यक बताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उक्त सभी समस्याओं के लिए सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशानिर्देश तथा त्वरित कार्यवाही के लिए प्रेषित करने का कष्ट करें।
यदि आवश्यता हुई तो लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इन समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी।