टाइगर लौट आया – वेलकम होम दादा

बीमारी को मात देकर टाइगर घर वापस आ गया है। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की। दादा ने एक बार फिर से अपनी मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए बीमारी को भी हरा दिया है। गांगुली गुरुवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए हैं।

दरअसल , एक हल्के हार्ट अटैक के बाद दादा को एक सप्ताह पहले पिछले शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीने में दर्द की परेशानी के बाद शनिवार को ही अस्पताल में भर्ती कराए गए गांगुली की उसी दिन एंजियोप्लास्टी की गई थी। डॉक्टर्स ने बताया था की बीसीसीआई अध्यक्ष को ट्रिपल वेसेल डिसीज हुई है।

हालांकि अभी सौरव गांगुली का इलाज पूरा नहीं हुआ है और उन्हें फिलहाल एक और एंजियोप्लास्टी करनी है। यह सर्जरी कब की जाएगी, अभी इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है।

बुधवार को हो गई थी डिस्चार्ज की पूरी तैयारी- गुरुवार को हुए डिस्चार्ज

बताया जा रहा है कि दादा को डिस्चार्ज करने की पूरी तैयारी बुधवार को ही हो गई थी लेकिन दादा ने खुद एक दिन और अस्पताल में रहना बेहतर समझा था। इसलिए उन्हे आज डिस्चार्ज किया गया।

अस्पताल में लगा रहा नेताओं का तांता

सौरव गांगुली बंगाल के साथ-साथ पूरे देश के चहेते हैं इसलिए उनके स्वास्थ्य का हाल चाल लेने के लिए अस्पताल में भी नेताओं का तांता लगा रहा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर गांगुली के स्वास्थ्य की जानकारी ली तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने तो दिल्ली में इलाज कराने के लिए एंबुलेंस हेलीकॉप्टर तक देने की पेशकश कर दी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी से लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ( अमित शाह के बेटे ) तक राजनीति और क्रिकेट की दुनिया की बड़ी हस्तियों ने गांगुली से मुलाकात की थी। दादा के फैंस भी अस्पताल के बाहर डटे हुए थे और पूरा देश उनकी सलामती की दुआ कर रहा था।

इसे भी पढ़ें :  बुलढ़ाणा-स्कूल की लड़की,कलेक्टर की कुर्सी