सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक – SBI ने अपने होम लोन के ग्राहकों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। SBI ने नए साल में होम लोन की ब्याज दर को घटाकर इसे सस्ता करने के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस को भी पूरी तरह से माफ कर दिया है।
भारतीय स्टेट बैंक ने नए घर खरीदारों को बड़ी राहत देते हुए होम लोन की ब्याज दरों पर 0.30 प्रतिशत तक छूट देने का ऐलान किया है। इसी के साथ बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को भी पूरी तरह से माफ करने यानि इस पर 100 प्रतिशत छूट देने की भी घोषणा की है।
अब SBI से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को 30 लाख रुपये तक के लोन पर 6.80 प्रतिशत का ब्याज चुकाना होगा जबकि 30 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन पर ब्याज की दरें 6.95 प्रतिशत से शुरू होगी।
महिला कर्जदारों को 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट
भारतीय स्टेट बैंक ने आधिकारिक बयान जारी कर नए साल के इस तोहफे का एलान किया। साथ ही बैंक ने यह भी बताया कि महिला कर्जदारों को अलग से भी बड़ी रियायत दी गई है। एसबीआई ने महिला कर्जदारों को 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट देने का भी एलान किया है।
आपको बता दें कि बैंक द्वारा दी गई ये छूट आगामी 31 मार्च तक के लिए होंगी, यानि अगर आप सस्ता होम लोन लेना चाहते हैं तो तुरंत SBI से संपर्क कीजिए।
हालांकि जब भी इस तरह होम लोन की ब्याज दरों के सस्ते होने की खबर आती है तो उस समय पुराने होम लोन धारक यह सवाल जरूर उठाते हैं कि पुराने लोन को भी बिना किसी शर्त या अतिरिक्त भुगतान लिए सस्ता कर दो बैंक महाराज।