स्कूल उड़ाने की साजिश का हुआ पर्दाफाश , ये कैसे शैतान !

कर्ज न चुका पाने पर रची थी विस्फोट की साजिश, प्रबंधक समेत स्कूल उड़ाने की फिराक में थे अपराधी .खोड़ारे के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में हुए विस्फोट का पुलिस ने किया खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार.

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र के बनगांव में बीते 21 जुलाई को ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में हुए बम विस्फोट के मामले का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। विस्फोट की घटना मे शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक स्कूल के प्रबंधक शमशेर अहमद से उनकी दोस्ती थी।  इसी दोस्ती मे प्रबंधक ने आरोपियों से 2.50 करोड़ रुपये का कर्ज ले रखा था लेकिन वह कर्ज चुकाने मे आनाकानी कर रहा था और कर्ज चुकाने मे हीलाहवाली करने पर आरोपियों ने बम विस्फोट के जरिए प्रबंधक की हत्या कर पूरे स्कूल को उड़ा देने की साजिश रची थी। शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने पकड़े गए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश कर खुलासे का ब्यौरा पेश किया। एसपी ने बताया कि इस घटना मे शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

21 जुलाई को ब्राइट फ्यूचर स्कूल मे हुआ था विस्फोट

खोड़ारे थाना क्षेत्र के बनगांव स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के टायलेट में 21 जुलाई रविवार की सुबह बम धमाका हुआ था। इस धमाके में स्कूल का दीवार व दरवाजे उड़ गए थे। स्कूल में विस्फोट होने से आसपास के गांवों मे हड़कंप मच गया था। पुलिस छानबीन मे स्कूल से छह जिलेटिन की छड़,एक डेटोनेटर,बैट्री बाक्स व करीब चार सौ मीटर लंबा तार बरामद हुआ था। इस मामले मे स्कूल प्रबंधक शमशेर अहमद का तहरीर पर खोंडारे थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़ें :  सुपरहिट वीडियो – फिर छलका शिवपाल सिंह यादव का दर्द

विस्फोट की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी एनआईए,आईबी व एटीएस की टीम

खोंड़ारे के बनगांव स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में हुए बम विस्फोट की घटना की जानकारी मिलते ही जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एनआईए,आईबी व एटीएस की टीमें पहुंची थी और स्कूल व आसपास के इलाकों को बारीकी से खंगाला था। बरामद विस्फोटक सामग्री की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा था। इन एजेंसियों के अलावा इस मामले की पड़ताल के लिए स्थानीय स्तर पर पुलिस की एसचेक टीम व स्वाट/सर्विलांस टीम भी आरोपियों का सुराग लगाने मे जुटी थी।

बस्ती बार्डर से गिरफ्तार किए गए आरोपी,तमंचा व कारतूस बरामद

शनिवार को बम विस्फोट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आरके नैय्यर ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि विस्फोट मामले मे शामिल आरोपी बभनान स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर गौराचौकी की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर खोंड़ारे थानाध्यक्ष संजय कुमार व स्वाट टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हे बस्ती बार्डर के मकोइया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचा व चार कारतूस बरामद किया है।

मिर्जापुर व वाराणसी के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मिर्जापुर व वाराणसी के रहने वाले हैं। आरोपी वसीम अहमद मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के रामगढ़ दरगाह शरीफ गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी साहिल खान वाराणसी जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के बुनकर कालोनी करसड़ा का रहने वाला है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें :  यूपी के प्रतापगढ़ जिले की बड़ी खबरें - 30 जुलाई , 2019

इस टीम को मिली सफलता

बम विस्फोट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में खोंड़ारे थानाध्यक्ष संजय कुमार, गौरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येंद्र वर्मा, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, कांस्टेबल अशोक कुमार गौड़, कांस्टेबल नितिन कुमार यादव व स्वाट टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी व उनकी टीम शामिल रही।