32 वर्ष पत्रकारिता करने के बाद गांव क्यों लौट गए वरिष्ठ पत्रकार ओमकार चौधरी ?

वरिष्ठ पत्रकार और हरिभूमि अखबार के पूर्व संपादक ओमकार चौधरी गांव वापस लौट गए हैं। मेरठ, चंडीगढ़ और देश की राजधानी दिल्ली में कुल मिलाकर 32 वर्षों तक दैनिक प्रभात, दैनिक जागरण, अमर उजाला, डीएलए और हरिभूमि जैसे नामी ब्रांड्स के साथ काम करने के बाद वरिष्ठ पत्रकार ओमकार चौधरी अब अपने गांव लौट गए हैं।

ओमकार चौधरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दबथुवा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने नौकरी की चाह में 1989 में अपने गांव को छोड़ दिया था लेकिन अब नौकरी वाली पत्रकारिता की पारी को विराम देकर ये 32 साल बाद अपने गांव लौट गए हैं।

आप सबके मन में यह सवाल जरूर खड़ा हो रहा होगा कि आखिर ओमकार चौधरी को गांव क्यों वापस जाना पड़ा ? इसके कारण का खुलासा ओमकार चौधरी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। आप भी पढ़िए कि उन्होंने लिखा क्या है ?

 

32 साल बाद गांव वापसी – फेसबुक पर बताया कारण

1989 में गांव ( दबथुवा, मेरठ ) छोड़ा था। 11 वर्ष दैनिक जागरण में रहा। मेरठ संस्करण में। इसके उपरांत अमर उजाला के लिए चंडीगढ़ पहुंचा। कुछ वर्ष वहां बिताए। 2001 में दिल्ली। अमर उजाला के नेशनल ब्यूरो में। फिर हरिभूमि। वहां लंबा समय बीता। बीच में डीएलए के लिए मेरठ आया परंतु फिर वापस हरिभूमि लौट गया। पत्रकारिता की शुरुआत मेरठ से दैनिक प्रभात से हुई। कोई भी कालखंड विस्मृत नहीं किया जा सकता। 38 वर्ष प्रिंट मीडिया में बिताकर पिछले वर्ष अगस्त में ही अवकाश ग्रहण किया परंतु यूट्यूब पर दो चैनलों के साथ पत्रकारिता का सफर जारी है। 32 वर्ष बाद गांव लौट रहा हूँ। जी हां, मेरठ, चंडीगढ़, दिल्ली, रोहतक जैसे शहरों में तीन दशक से अधिक का समय बिताकर सुकून के लिए अब गांव वापसी का फैसला कर लिया है। यूं तो दिल्ली एनसीआर में भी घर है। मेरठ शहर में भी परंतु जो सुकून गांव में है, वो कहीं नहीं। वो घर, वो गलियां, जहां बचपन बीता है, फिर से उन्हीं से गुजरता हूँ तो बचपन की सारी घटनाएं याद आने लगती हैं। अब गांव में नेट भी है। बिजली भी है। इसलिए थोड़ी तकलीफ के बावजूद यहीं से चैनल चलाने का निर्णय लिया है। बीच बीच मे दिल्ली एनसीआर के घर का प्रवास रहेगा ही।

इसे भी पढ़ें :  अमिताभ अग्निहोत्री की R9 चैनल से हुई विदाई, नहीं संभाल पाएं चैनल