वरिष्ठ टीवी पत्रकार निशांत चतुर्वेदी ने आज तक छोड़ कर ज्वाइन किया ये चैनल

टीवी की दुनिया के जाने-माने एंकर और पत्रकार निशांत चतुर्वेदी ने अपनी नई पारी की शुरुआत टीवी9 भारतवर्ष चैनल के साथ की है .

निशांत चतुर्वेदी ने अपनी नई पारी का आधिकारिक ऐलान करते हुए बताया कि उन्होने सबसे तेज गति से बढ़ते हुए राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनल टीवी9 भारतवर्ष को ज्वाइन कर लिया है. इसके साथ ही उन्होने अपने लाखों प्रशंसकों को यह भी भरोसा दिलाया कि वो इस चैनल के जरिए भी उनकी आवाज बनने की कोशिश करेंगे.

निशांत चतुर्वेदी सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर टीवी9 भारतवर्ष से जुड़े हैं. आपको बता दें कि निशांत चतुर्वेदी ने हाल ही में आज तक न्यूज चैनल के एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया था . आज तक चैनल के साथ यह उनकी दूसरी पारी थी .

लगभग दो दशक से पत्रकारिता कर रहे निशांत चतुर्वेदी ने देश-विदेश की कई बड़ी घटनाओं को कवर किया है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की अमेरिकी यात्रा के दौरान भी निशांत ने बेहतरीन कवरेज की थी .

निशांत चतुर्वेदी ने टीवी पत्रकारिता की शुरुआत सन् 2000 में जी न्यूज के साथ की थी . ये दूरदर्शन , आज तक , सहारा न्यूज चैनल , वॉयस ऑफ इंडिया , न्यूज24 और इंडिया टीवी जैसे बड़े चैनलों में भी काम कर चुके हैं . निशांत चतुर्वेदी न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बतौर चैनल हेड भी काम कर चुके हैं . इस दौरान चैनल हेड होने के बावजूद उन्होने दिल्ली विधानसभा चुनाव में सड़कों पर उतर कर , दिल्ली की गलियों में जाकर लाइव सर्वे का अनोखा कार्यक्रम किया था , जो उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा था .

अपने पत्रकारिता करियर के दौरान निशांत चतुर्वेदी लगातार व्यापक महत्व से जुड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते रहे हैं . लगभग 20 साल के करियर में इन्होने भारत में 4 लोकसभा चुनाव और दो दर्जन से ज्यादा विधानसभा चुनाव कवर किया है . 2011 में जापान में आई सुनामी और 2016 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव को भी ये कवर कर चुके हैं .

इसे भी पढ़ें :  बाला साहेब ठाकरे की बहु बनी शिवसेना के मुखपत्र सामना की संपादक

Positive Khabar की तरफ से भी निशांत चतुर्वेदी को TV9 Bharatvarsh से जुड़ने की बहुत-बहुत बधाई .