साहित्य अकादमी ने बुधवार को वर्ष 2019 के लिए 23 भाषाओं में वार्षिक अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. हिन्दी में नन्द किशोर आचार्य को उनकी कविता संग्रह छीलते हुए अपने को और अंग्रेजी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को उनकी किताब एन एरा ऑफ डार्कनेस के लिए दिया गया है। शशि थरूर की यह किताब 2016 में रिलीज हुई थी. थरूर की यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा मे ब्रिटिश काल पर लिखी गई है.
संस्कृत में साहित्य अकादमी का पुरस्कार पेन्ना मधुसूदन के काव्य प्रज्ञाचक्षुम , उर्दू में शाफे किदवई की जीवनी सवनेह ए सर सैयद : एक बाज़दीद , तमिल में चो धर्मन के उपन्यास सूल और गुजराती में रती लाल बोरी सागर के निबंध संग्रह मोजामा रेवू रे को दिया गया है.
किस भाषा में किसे मिला पुरस्कार – देखिए पूरी लिस्ट
वहीं मैथिली में कुमार मनीष अरविंद को उनके कविता-संग्रह जिनगीक ओरीआओन करैत के लिए और राजस्थानी में राम स्वरूप किसान को उनके लघु कथा-संग्रह बारीक बात के लिए साहित्य अकादमी का पुरस्कार दिया गया है.