शोएब इकबाल ने थामा आप का दामन , मटिया महल से लड़ेंगे चुनाव ?

5 बार विधायक रह चुके शोएब इकबाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उनका विधानसभा चुनाव भी लड़ना तय माना जा रहा है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 5 बार के विधायक रह चुके शोएब इकबाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके शोएब इकबाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

शोएब इकबाल 1993 से लेकर 2013 तक लगातार विधानसभा का चुनाव जीतते रहे लेकिन 2015 में उन्हें आप उम्मीदवार आसिम अहमद खान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

इस बार माना जा रहा है कि आप अपने जीते हुए विधायक का टिकट काट कर शोएब इकबाल को उनकी पुरानी सीट से विधानसभा का टिकट दे सकती है.

इसे भी पढ़ें :  सच सामने आना जरूरी है-दिल्ली हिंसा एक सोची समझी प्रायोजित साजिश है?