सपा मुखिया अखिलेश यादव को क्यों आई बनारस के ठंडई की याद ?

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को आखिरकार बनारस के ठंडई की याद क्यों आई ? अखिलेश ने क्यों अपने कार्यकर्ताओं को दी पासपोर्ट बनवा लेने की सलाह ? बीजेपी के विधायकों को New Year का क्या Gift देना चाहते हैं अखिलेश ? अखिलेश ने क्यों अपने कार्यकर्ताओं को दी पासपोर्ट बनवा लेने की सलाह ? अखिलेश ने किससे और क्यों पूछा ये सवाल कि बनारस में ठंडई में क्या मिलाया जाता है ?  ये किस्सा बहुत दिलचस्प है....देखिए Positive Khabar Channel की यह स्टोरी..

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने युवा कार्यकर्ताओं , प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के एक कार्यक्रम में बोलने को लिए खड़े हुए थे.

अखिलेश यादव ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो बनारस से आए युवा समाजवादी कार्यकर्ता उनके बोलने के बीच में बार-बार नारेबाजी करने लगे ..कमेंटबाजी करने लगे और इससे उत्साहित अखिलेश ने अपने ही मजाकिया अंदाज में यह सवाल पूछ डाला युवा समाजवादियों से…

इसके अलावा भी अखिलेश ने कई दिलचस्प सलाह अपने युवा कार्यकर्ताओं को दी जिसमें सबसे खास सलाह थी पासपोर्ट बनवाने की….

अखिलेश ने क्या-क्या बोला और किस अंदाज में पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक पर हमला बोला…इसके लिए आपको यह वीडियो पूरा सुनना पड़ेगा …

इसे भी पढ़ें :  याद है न ? आज रात, 9 बजे, 9 मिनट के लिए 9 दिए