संभल में आजम खां के लिए सपाईयों ने जमकर काटा बवाल

आज़म खा के लिए सपाईयो का संग्राम:-- रामपुर जा रहे विधायक समेत सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को चकमा देकर सीओ दफ्तर के सामने फूंका योगी सरकार का पुतला, पुलिस ने लिया हिरासत में, पुलिस प्रशासन और सपाइयों के बीच जमकर नोकझोंक 

समाजवादी पार्टी के रामपुर सीट से सांसद आजम खान पर जमीन हड़पने और बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम पर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के विरोध में पूरे प्रदेश में सपाई आजम खान के समर्थन में पूरी तरह से सड़कों पर उतर आए हैं। संभल से आजम खान के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं सपा विधायक इकबाल महमूद और सैकड़ों कार्यकर्ताओं का काफिला रोककर पुलिस प्रशासन ने सबकों हिरासत में ले लिया है। जहां सपा विधायक और पुलिस प्रशासन के बीच नोकझोंक भी हुई।

वही दूसरी तरफ संभल के मुख्य चौराहे पर तैनात पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को गच्चा देकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने रामपुर जाते समय सीओ कार्यालय के सामने पहुंचकर योगी सरकार का पुतला फूंका। इसके बाद पुतला फूंक कर भाग रहे सपा जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों दूसरे सपा कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने पीछा कर हिरासत में ले लिया है। जहां  सपाइयों और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जमकर खींचतान और नोकझोंक हुई है।

सबसे पहले संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल महमूद सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ काफिला लेकर रामपुर के लिए निकले तो सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के काफिले को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने संभल मुरादाबाद मार्ग पर पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने घेर कर रोक लिया। पुलिस ने सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद और कार्यकर्ताओं को रामपुर जाने से मना किया तो सपा कार्यकर्ता ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी- योगी सरकार हाय हाय के नारे लगाए और रामपुर जाने की जिद पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने सपा विधायक को रामपुर जाने की जिद पर अड़ता देखा तो मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल बुला लिया गया।

इसे भी पढ़ें :  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को किसने दिया 28 लाख रुपया ?

जहां सपाई योगी सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। सपाई जाने की जिद पर अड़े तो पुलिस ने सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं को तुरंत हिरासत में ले लिया और मौके पर ही बस बुलाकर सभी सपाइयों को बस में भरकर कड़ी सुरक्षा के बीच बहजोई पुलिस लाइन ले जाया गया है।जहां पर विधायक इकबाल महमूद समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर नजरबंद किया गया है। वही हिरासत में लिए गए सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने कहा कि वह आजम खान के समर्थन में रामपुर में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने अचानक उनको हिरासत में लिया है और पुलिस ने को कहां ले जा रही है अभी यह नहीं पता है लेकिन सरकार के द्वारा उनके साथ जुल्म किया जा रहा है।