Breaking News- श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटभया राजपक्षे हो सकते हैं गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

गणतंत्र दिवस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा भारत का दौरा रद्द करने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार देश के गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि कौन होगा ?

इसे लेकर अब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि इस बार पड़ोसी देश श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटभया राजपक्षे भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हो सकते हैं।

विदेश मंत्री एस.जयशंकर की श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मुलाकात की तस्वीर-6 जनवरी,2021

गणतंत्र दिवस समारोह की परंपरा

दरअसल , भारत हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाता है। भारत की संप्रभुता, स्वतंत्रता और सम्मान के प्रतीक इस समारोह में हर साल किसी न किसी विदेशी गणमान्य अतिथि को बुलाया जाता है। इसी परंपरा के तहत इस बार ब्रिटेन के पीएम को मुख्य अतिथि के तौर पर आने का न्यौता दिया गया था जिन्होने इसे स्वीकार भी कर लिया था। लेकिन ब्रिटेन में कोरोना की वजह से लगातार खराब होते हालात के मद्देनजर वहां की सरकार ने देश में एक बार फिर से सख्त लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है और ऐसे हालात में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत की विदेश यात्रा पर आने की बजाय अपने देश में ही रहना बेहतर समझा।

श्रीलंका की यात्रा पर है विदेश मंत्री एस.जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर नये साल की पहली विदेश यात्रा पर श्रीलंका में ही है। जयशंकर श्रीलंकाई विदेश मंत्री दिनेश गनवार्डन के निमंत्रण पर 5 जनवरी से 7 जनवरी के बीच श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर है। बताया जा रहा है कि इसी यात्रा के दौरान दोनो देशों के बीच श्रीलंकाई राष्ट्रपति के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर आने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है। हालांकि अभी दोनों तरफ से अभी इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है।

इसे भी पढ़ें :  दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी और एनडीए दो-जीरो से आगे चल रही है - नरेंद्र मोदी