पहले किया किस , खींची फोटो और फिर शेयर कर दिया सोशल मीडिया पर

यह वाक्या हुआ फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ जो आजकल अमेरिका में बच्चों के साथ छुट्टियां मना रही है ।

फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन आजकल काफी सुर्खियों में हैं. 43 साल की सुष्मिता सेन के वर्कआउट के खतरनाक वीडियों आजकल वायरल हो रहे हैं . लेकिन सुष्मिता आजकल सबसे ज्यादा और वजहों से भी चर्चा में है . उनमें से एक है उनसे 15 साल उम्र में छोटा उनका ब्वॉयफ्रेंड .

सुष्मिता इन दिनों ब्रॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियों के साथ अर्मेनिया में हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं. वहां की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है .

हाल ही में सुष्मिता की रोहमन और दोनों बेटियों के साथ अमेरिका में छुटि्टयां मनाते तस्वीरें सामने आई थीं . इसमें सुष्मिता और रोहमन हाथों में हाथ डाले अमेरिका की सड़कों पर घूमते दिखे थे . अब सुष्मिता ने एक बेहद रोमांटिक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है . यह तस्वीर उन्होने अपने ब्वॉयफ्रेंड के इंस्टाग्राम अकाउंट से लेकर अपने अकाउंट पर शेयर की है .

इस तस्वीर में रोहमन, सुष्मिता को किस करते हुए नजर आ रहे हैं . फोटो शेयर करते हुए पहले रोहमन ने लिखा- मुझे उसके डिंपल से प्यार है . बाद में सुष्मिता ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा – आई लव यू रोहमन शॉल .

सोर्स-सभी फोटो सुष्मिता के सोशल अकाउंट से है

वैसे आपको बता दें कि सुष्मिता और रोहमन ने अपना रिलेशन काफी पहले ही ऑफीशियल कर दिया था . रोहमन, सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं . बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी भी करने जा रहे हैं हालांकि दोनों ने अभी शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है .

रोमांटिक तस्वीर शेयर करने का यह पहला मामला नहीं है . बिंदास सुष्मिता लगातार अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं . उम्र में 15 साल का फर्क होने के बावजूद दोनों लव बर्ड्स की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत है. दोनों के बीच उम्र का एक बड़ा फासला भी उनके रिश्ते में रोमांस और फ्रेशनेस को कम नहीं कर सका है.

इसे भी पढ़ें :  Where is your Helmet , Shahrukh ? – ask Sachin Tendulkar