लोकसभा चुनाव के बाद से ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पंचायत के अलग-अलग स्तरों पर बदलाव का अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश के सीतापुर जिले में तो ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की होड़ लग गई.
हरगांव व लहरपुर में अविश्वास प्रस्ताव पास हो चुका है. शुक्रवार को बिसवां ब्लाक प्रमुख के खिलाफ 87 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम सीतापुर को हलफनामा देकर अविश्वास जाहिर किया है.डीपीआरओ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हलफनामे का सत्यापन कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व विधायक रामपाल यादव की पुत्री दीपा यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर राकेश कुमार वर्मा लखवाबोझी बिसवां के ब्लाक प्रमुख बने थे .
शुक्रवार को ब्लॉक के 87 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम को हलफनामा देकर आविश्वास जाहिर किया है . इसमें पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख राकेश वर्मा टिकरा का नाम सबसे ऊपर है . राकेश वर्मा टिकरा का कहना है कि वर्तमान ब्लाक प्रमुख पंचायती राज की मंशा के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं. वह क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंधेरे में रखकर मनमाने ढंग से प्रस्ताव पारित कराकर काम कर रहे. ब्लॉक में नियमित बैठक नहीं बुलाई जाती है ऐसे में निर्माण सहित अन्य समितियां महत्वहीन हो गई हैं .
इस दौरान अरविंद कुमार सुमन देवी आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे. बताते चलें कि इससे पहले जनपद सीतापुर में हरगांव एवं लहरपुर में ब्लॉक प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव पास हो चुका है . हरगांव का अविश्वास प्रस्ताव तो सिर्फ एक मत से पास हुआ था.