बिहार में इस बार लंबी पारी खेलने के मूड में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
नीतीश कुमार सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने , आरजेडी कोटे के मंत्रियों की लिस्ट तैयार करने , उन्हें शपथ ग्रहण करवाने और मंत्रालयों के बंटवारे के बाद तेजस्वी यादव लगातार विभागीय बैठकें कर रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं।
आरजेडी कोटे से मंत्री बने सभी मंत्री भी ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं और इस बीच तेजस्वी यादव ने अपने मंत्रियों के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। इस दिशानिर्देश में यह बताया गया है कि आरजेडी कोटे से मंत्री बने विधायकों को क्या करना है और क्या नहीं करना है ?
आरजेडी मंत्रियों को इन निर्देशों का करना होगा पालन-