सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तक एक्जाम वॉरियर्स के ब्रेल संस्करण का विमोचन किया. आपको बता दें कि हिन्दी और अंग्रेजी में पुस्तक के ब्रेल संस्करणों को जयपुर के राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ ने छापा है.
इस पुस्तक में ऐनीमेटेड चित्रों और विभिन्न योगासनों को विस्तार से समझाया गया है जिससे विद्यार्थी आसानी से इसे समझ सकेंगे. दृष्टिबाधित लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विमोचन से पहले पुस्तक की एक प्रति केंद्रीय मंत्री गहलोत को भेंट भी की.
विमोचन के दौरान बोलते हुए थावरचंद गेहलोत ने कहा कि इस पुस्तक से परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव का सामना करने वाले दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को निश्चित रूप से फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकेंगे.
आपको बता दें कि मंत्रालय ने राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ को देशभर में इस पुस्तक के ब्रेल संस्करण का प्रचार-प्रसार करने में मदद करने का फैसला किया है ताकि विद्यार्थी इसका लाभ उठा सके.