तमिलनाडु की राजनीति में एक बड़ा धमाका हो गया है और यह धमाका किया है फिल्मी दुनिया के सुपर स्टार रजनीकांत ने । दी ग्रेट रजनीकांत के इस धमाके ने तमिलनाडु सरकार की नींद उड़ा दी है। तमिलनाडु के हर राजनीतिक दल को बेचैन कर दिया है।
दरअसल , तमाम अटकलों को विराम देते हुए दक्षिण भारत और बॉलीवुड पर दशकों तक राज करने वाले सिने स्टार रजनीकांत ने वह घोषणा कर ही दी जिसका इंतजार सभी कर रहे थे।
रजनीकांत ने यह ऐलान अपने मंच रजनी मक्कल मंद्रम के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विचार मंथन के लंबे दौर के बाद किया है।
WATCH VIDEO STORY –
सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने नए राजनीतिक दल के गठन की तारीख का ऐलान कर दिया है। रजनीकांत ने घोषणा कर दी है कि वह अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान इस साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर 2020 को करेंगे और इसे अगले साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2021 को लॉंच करेंगे।
आपको बता दें कि लगातार पूछे जा रहे सवालों के मद्देनजर फिल्म स्टार रजनीकांत ने सोमवार को अपनी पार्टी के जिला सचिवों के साथ लंबे दौर की बैठक की और उसके बाद उन्होने घोषणा की थी कि वो जल्द ही अपने नए फैसले का ऐलान करेंगे और आज रजनीकांत ने यह साफ कर दिया कि वो अब चुनावी राजनीति में उतरने को तैयार है।
वैसे आपको बता दें कि जयललिता और करूणानिधि के निधन के बाद से ही तमिलनाडु की राजनीति में एक शून्यता सी आ गई है और इसलिए रजनीकांत के राजनीति में पदार्पण को एक बड़ी घटना माना जा रहा है और इसने तमिलनाडु पर दशकों तक राज करने वाले राजनीतक दलों की नींद तो उड़ा ही दी है क्योंकि राज्य में अगले साल यानि 2021 में ही विधानसभा का चुनाव होना है।