इस महिला खिलाड़ी को चाहिए आपका वोट – एक नहीं कई वोट

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को आपके वोट की जरूरत है. रानी रामपाल ने सोशल मीडिया पर लोगों से वोट करने की अपील भी की है.

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नामांकित हुई है. इस अवॉर्ड के लिए दुनिया के 25 देशों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को नामांकित किया है.

हॉकी इंडिया – HI ने अपनी महिला टीम की कप्तान रानी के शानदार प्रदर्शन और कप्तानी की काबलियत को देखते हुए उनका नाम इस अवॉर्ड के लिए भेजा है.

आपको बता दें कि रानी ने निर्णायक क्वालीफायर मुकाबले में अंतिम समय में गोल करके इसी वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी. रानी के शानदार प्रदर्शन और कप्तानी की वजह से ही भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में अपनी जगह बनाई है . रानी की कप्तानी में महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है.

वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर के विजेता का फैसला ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर किया जाएगा . इसलिए रानी रामपाल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशसंकों से वोट देने की अपील की है.

वोट कैसे करना है इसकी जानकारी खुद रानी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है.

 

सबसे खास बात यह कि यह वोटिंग प्रक्रिया 30 जनवरी को समाप्त होगी और उससे पहले आप रानी को कई बार वोट दे सकते हैं. यह वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर का छठा संस्करण है.

Positive Khabar की अपील

आपको बता दें कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार किसी खिलाड़ी या किसी टीम को उनके अच्छे खेल के लिए ही दिया जाता है. ऐसे में अगर हमारे और आपके वोट से रानी यह अवॉर्ड जीतने में सफल हो जाती है तो निश्चित तौर यह उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ देश के लिए भी गौरव की बात होगी . इसलिए हम भी आपसे अपील कर रहे हैं कि रानी को वोट कीजिये , ज्यादा से ज्यादा वोट कीजिये और विजेता बनाइए.

इसे भी पढ़ें :  सुषमा स्वराज ,जेटली और जार्ज सहित 7 को पद्म विभूषण -पर्रिकर ,आनंद महिंद्रा ,पीवी सिंधु समेत 16 को पद्म भूषण पुरस्कार का ऐलान