टीएमसी सांसद नुसरत जहां को सलाम – Nusrat Jahan hits back at cleric
फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने संसद में शपथ के दौरान अपनी मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ी पहनने पर हो रही आलोचना का करारा जवाब देते हुए कहा है कि वह संयुक्त भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं जो जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं से परे है । https://youtube.com/positivekhabar से ली गई यह खबर देखिए...इस खबर में नुसरत जहां का तेवर देखिए और उन्हे सलाम कीजिए।