याद है न ? आज रात, 9 बजे, 9 मिनट के लिए 9 दिए

आपको याद है न ? आप सबको याद है न ? आज रात 9 बजे क्या है ? आज रात , 9 बजे, 9 मिनट के लिए 9 दिए। कोरोना के खिलाफ 130 करोड़ देशवासियों के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए आज हमें, आपको…हम सबको रात के ठीक 9 बजे अपने घर की सभी लाइट्स को बंद करके 9 मिनट के लिए 9 दिए जलाने हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर से लोगों को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सामूहिक संकल्प के इस बड़े अभियान की याद दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी ने आज रात 9 बजे , 9 मिनट के लिए 9 दिए जलाने की याद दिलाते हुए ट्वीट किया , ” रात 9 बजे 9 मिनट”

आपको याद दिला दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी 130 करोड़ लोगों का आह्वाहन करते हुए 5 अप्रैल को रात के 9 बजे घर की सभी लाइट्स को स्विच ऑफ करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिए , टॉर्च या मोबाइल फोन की लाइट जलाने की अपील की थी।

पीएम मोदी के मुताबिक 130 करोड़ देशवासियों की एकता की यही शक्ति कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे सामूहिक संकल्प और विजय की भावना की प्रतीक है।

लेकिन दो बातों का ध्यान जरूर रखें। पहली और सबसे जरूरी बात यह कि दिए, मोमबत्ती ,टॉर्च या मोबाइल की लाइट जलाते समय भी आपको सोशल दूरी का ध्यान जरूर रखना है। यह करने के लिए आपको किसी एक जगह इकट्ठा नहीं होना है या भीड़ नहीं करनी है। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने घर की सिर्फ लाइट्स को ही बंद करना है। आप पंखे या फ्रिज जैसे अन्य उपकरणों को चालू रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :  मोदी-शाह की जोड़ी ने मुख्यमंत्रियों को दिया तेजी से काम करने का निर्देश