उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की बड़ी खबरें – 27 जुलाई , 2019

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 27 जुलाई को क्या-क्या हुआ . पढ़िए जिले की हर बड़ी खबर यहीं पर..

न्याय के लिये फरियाद – वृद्ध दम्पत्ति नें लगाई न्याय की गुहार, डीआईजी कार्यालय पहुंचकर दम्पत्ति नें माँगा न्याय, दहेजलोभियों नें बेटी को उतारा मौत के घाट, बेटी की मौत के गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिये गुहार, श्रावस्ती जिले में हुई थी बेटी की शादी, श्रावस्ती जिले की गिलौला पुलिस पर लगाया आरोप, देवीपाटन रेंज के डीआईजी कार्यालय पहुँचकर माँगा न्याय, डीआईजी नें वृद्ध दम्पत्ति को न्याय का दिया आश्वासन

धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत- दलितों और गरीबों का धर्म परिवर्तन कराने की हुई शिकायत, स्थानीय लोगों नें कोतवाली और उच्चाधिकारियों से की शिकायत, वाल्मीकि समाज के लोगों पर ईसाईकरण कराने का आरोप, पादरी के खिलाफ तहरीर पर केस दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस, शहर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ले का मामला

कैदी फरार- पेशी पर ले जाया जा रहा कैदी फरार, धारा 307 के मामले में है आरोपी कैदी, कानपुर जेल से देवरिया कोर्ट ले जाया जा रहा था कैदी, देवरिया जिले का रहने वाला है कैदी अनूप सिंह, आम्रपाली एक्सप्रेस से देवरिया कोर्ट ले जा रही थी पुलिस, गोंडा के कचेहरी रेलवे स्टेशन से फरार हुआ कैदी

शातिर इनामी अपराधी प्रधान नंद किशोर बरवार गिरफ्तार – अवैध असलाहा के साथ चढ़ा एसटीएफ के हत्थे, काफी दिनों से फरार चल रहा था अपराधी, 50 हजार का इनामी नन्द किशोर, कई जिलों के थानों में पशु कुरुरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट, धोकाधड़ी, रेप जैसे संगीन आपराधिक मुकदमें हैं दर्ज . छपिया थाना छेत्र में एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही .

पुलिस को मिली बड़ी सफलता – अंतर्जनपदीय टॉप टेन अपराधी रमेश को किया गिरफ्तार, कई थानों में दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज, अयोध्या, लखनऊ व गोण्डा सहित आस पास के जनपदों में लूट ,हत्त्या व डकैती जैसी घटनाओं को देता था अंजाम, परसपुर थाना क्षेत्र में हुई गिरफ्तारी.

इसे भी पढ़ें :  सुपरहिट वीडियो – फिर छलका शिवपाल सिंह यादव का दर्द

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान- मोब लिंचिंग पर लेटर लिखने वाले गैंग को बताया नंगा, कहा नंगे लोग है, नंगे जबाब उनको मिल रहे है,इनको कश्मीर नहीं दिखता देश के अलग अलग घटनाएं नहीं दिखती है, 84 की सबसे बड़ी मोब्लिंचिंग नहीं दिखती है नंगे हो रहे है, बीजेपी सांसद ने आज़म खान के संसद में दिये गये विवादित बयान पर किया पलटवार, कहा आज़म खान हमेशा दोअर्थी बात करते है कीर्तिमान बनाते है एक कीर्तिमान लोकसभा में बनाया है, अगर सोमवार को माफी नहीं मांगते तो सर्वानुमति से सदन में स्पीकर महोदय कार्यवाही करेंगे, वही सड़कों पर नमाज व हनुमान चालीसा पढ़ने पर भी बीजेपी सांसद ने किया तंज, कहा एक प्रथा थी तो दूसरी प्रथा भी शुरू हो गई शायद इसी से कोई भला हो जाये .