कोरोना लॉकडाउन- योगी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जिलों के ये वाले हॉट स्पॉट इलाके आज रात 12 बजे से सील

कोरोना लॉकडाउन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के 15 जिलों को सील करने का फैसला किया है।

यूपी सरकार ने प्रदेश के कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा संक्रमित 15 जिलों को बुधवार की आधी रात यानि 12 बजे से लेकर 15 अप्रैल तक सील करने का फैसला किया है। ध्यान रखें कि इसमें भी उन इलाकों में किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी , जहां पर संक्रमण अधिक है। ऐसे सभी जगहों पर कर्फ्यू जैसे हालात होंगे और किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।

15 जिलों के केवल हॉट स्पॉट इलाके ही होंगे सील

आपको बता दें कि इन 15 जिलों को पूरी तरह से सील नहीं किया जाएगा। इन जिलों के उन इलाकों को ही सील करने का आदेश दिया गया है जहां से कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा मिले हैं। इन 15 जिलों के हॉट स्पॉट इलाकों की पहचान करके , उसे आज रात 12 बजे से 15 अप्रैल तक सील करने का फैसला किया गया है। यानि ऐसे हॉट स्पॉट इलाकों में पूरी तरह से कर्फ्यू का माहौल रहेगा। इस पाबंदी की रोजाना के आधार पर समीक्षा की जाएगी। 14 अप्रैल को संपूर्ण लॉकडाउन पर फैसला होने के बाद यह तय किया जाएगा कि इस सील की अवधि को बढ़ाने की आवश्यकता है या नहीं। हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों के निवासियों को जरूरी सामान होम डिलीवरी से दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  दिल्ली दंगों में पुलिस की भूमिका पर अध्ययन करेंगे IPS अमिताभ ठाकुर

इन जिलों में इतने हॉट स्पॉट इलाकों को किया जाएगा सील

1. आगरा – 22 हॉट स्पॉट

2. गाज़ियाबाद – 13 हॉट स्पॉट

3. गौतमबुद्ध नगर – 12 हॉट स्पॉट

4. कानपुर – 12 हॉट स्पॉट

5. वाराणसी – 4 हॉट स्पॉट

6. शामली – 3 हॉट स्पॉट

7. मेरठ – 7 हॉट स्पॉट

8. बरेली – 1 हॉट स्पॉट

9. बुलंदशहर – 3 हॉट स्पॉट

10. बस्ती – 3 हॉट स्पॉट

11. फिरोजाबाद – 3 हॉट स्पॉट

12. सहारनपुर – 4 हॉट स्पॉट

13. लखनऊ – 8 बड़े और 4 छोटे हॉट स्पॉट

14. महराजगंज -4 हॉट स्पॉट

15. सीतापुर – 1 हॉट स्पॉट

इन जिलों के इन्ही 15 हॉट स्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील किया जाएगा। इन हॉट स्पॉट इलाकों में लोगों को आवाजाही की इजाजत बिल्कुल नहीं होगी। तमाम जरूरी सुविधाएं लोगों के घरों तक पहुंचाई जाएगी।

आपको बता दें कि इन जिलों के अन्य इलाकों के साथ-साथ पूरे प्रदेश में पहले की तरह ही संपूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा। मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी अब कार्रवाई की जाएगी।

इसलिए हमारी आपसे अपील है कि घर में रहिए और स्वस्थ रहिए। हम सबको मिल कर कोरोना को हराना है।