भारतीय रेल ने अपना नया टाइम टेबल लॉन्च कर दिया है। इसमें रेलवे ने 7 हज़ार यात्री गाड़ियों का समय बदल दिया है। इसके जरिए रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड को 5 मिनट से लेकर 3.25 घंटे तक बढ़ा दिया है जिसकी वजह से ये टाइम टेबल बदला गया है। इसके चलते रेलवे की 16 ज़ोन की ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। इसमें उत्तर रेलवे की भी 167 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है।
आपको बता दें कि हर साल भारतीय रेल समय सारणी में एक जुलाई से बदलाव करता है। टाइम टेबल के साथ-साथ कुछ गाड़ियों के नाम भी बदले गए हैं। वहीं 1 जुलाई से कुछ नई ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो रहा है।