शालीमार गार्डन में चला वृक्षारोपण अभियान – महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

दिल्ली की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डन के निवासी पर्यावरण की रक्षा को लेकर रविवार को अपने-अपने घरों से बाहर निकले . शालीमार गार्डन के सी ब्लॉक में वृक्षारोपण किया गया , जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया .

पर्यावरण संरक्षण को लेकर देशभर में जागरूकता फैलती जा रही है . पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पेड़-पौधें कितने जरूरी है , यह भी लोगों को अब समझ आने लगा है . इसलिए अब देशभर में पौधारोपण अभियान चल रहा है . ऐसे ही एक अभियान के तहत गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डन में रविवार को पौधारोपण किया गया .

दिल्ली की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डन के निवासी पर्यावरण की रक्षा को लेकर रविवार को अपने-अपने घरों से बाहर निकले . शालीमार गार्डन के सी ब्लॉक में वृक्षारोपण किया गया , जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया .

गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड संख्या – 73 के निगम पार्षद पति पवन रेड्डी एवं तेजस्विनी नारी संगठन के अनुपमा पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया , खासतौर से महिलाओं और बच्चों ने.

वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में पवन रेड्डी और अनुपमा पांडेय के साथ-साथ भावना जैन , मीतू जैन , पीहू , दीपा , पूनम समेत कई महिलाएं और  अनन्या , मिष्ठी , व्योम , शाश्वत , तुहिना , सचित , शियोना , दीपू और शुभ समेत कई बच्चें भी शामिल हुए.

शालीमार गार्डन में ही आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुनील शर्मा ने भी वृक्षारोपण कर स्थानीय लोगों को पेड़ लगाने और उसका संरक्षण करने की सलाह दी .

दरअसल , अब हम सबको यह समझना होगा कि जीवन के लिए पेड़ अत्यंत आवश्यक हैं . बिना पेड़ों के जीवन संभव नहीं है . इसलिए जरूरी है कि लोग जागरूक हों और जीवन में वृक्षों का महत्व समझे . न केवल अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए जाएं बल्कि उनको संरक्षित भी किया जाना उतना ही जरूरी है .

इसे भी पढ़ें :  विकास और विश्वास की डोर को मजबूत करने के मकसद को लेकर अल्पसंख्यक मंत्रालय की टीम जम्मू कश्मीर के दौरे पर