पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों के घरों की मिट्टी के लिए 61 हजार किलोमीटर की यात्रा

आज के दिन पूरा देश पुलवामा के शहीदों को याद कर रहा है। सत्ता के शीर्ष पर बैठे व्यक्ति से लेकर देश के आम आदमी तक , सब अपने-तरीके से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है , नमन कर रहा है। सबसे पहले देखिए कि CRPF ने अपने शहीद जवानों को कैसे याद किया।

ये महाराष्ट्र के उमेश गोपीनाथ हैं। इन्होंने निश्चय किया कि ये पुलवामा में शहीद हुए हर जवान के घर की मिट्टी को अपने सर-माथे पर लगाएंगे। यह प्रण कर उमेश निकल पड़े अपने घर से , 61 हजार किलोमीटर की यात्रा की , शहीद हुए सभी जवानों की घरों की मिट्टी का छूकर, प्रणाम कर अपने सर माथे पर लगाया।

इतना ही नहीं , उन्होंने सभी शहीद जवानों के घरों, श्मशान घाटों और बनाए गए स्मारकों के पास से मिट्टी को एक कलश में एकत्र किया और सीआरपीएफ शहीदों के सम्मान में घटनास्थल पर ही बनाये गए स्मारक पर जाकर CRPF को सौंप दिया। इस कलश को इसी स्मारक में रखा जाएगा।

उमेश गोपीनाथ को इस श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि समारोह का विशिष्ट अतिथि भी बनाया गया। आपको बता दें कि श्रीनगर में सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप स्थित स्मारक पर पिछले साल पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले चालीस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

इसे भी पढ़ें :  370 पर सोशल मीडिया - फेसबुक की दुनिया से मदन कुमार झा