मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेन्द्र सहवाग तक , असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से लेकर देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू तक , खेल की दुनिया से लेकर राजनीति के मैदान तक , क्या आम – क्या खास सब हिमा दास को बधाई देने में लगे हैं । आज यानी 8 जुलाई को हिमा दास भारत में ट्वीटर पर भी ट्रेंड कर रही है ।
ट्वीटर पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने वाली हिमा दास को जानते है आप ? शायद यही हमारे देश की खेल नीति का सबसे बड़ा असंतुलन है कि लोग क्रिकेट के राज्य स्तरीय खिलाड़ी के बारे में भी सब कुछ जानते है लेकिन अन्य खेलों के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में उन्हे बेसिक जानकारी भी नहीं होती है ।
भारतीय खिलाड़ी हिमा दास ने पोलैंड में जीता गोल्ड
विश्व जूनियर चैंपियन और 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक हिमा दास ने पोलैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल का तमगा अपने नाम कर लिया। यह हिमा दास का दूसरा गोल्ड मेडल है। जकार्ता एशियाई खेलों की 4×400 मीटर रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की फर्राटा धावक हिमा दास ने पोलैंड के पोन्जान एथलेटिक्स ग्रांड प्री-2019 के 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। आपको बता दें कि हिमा दास पिछले कुछ महीनों से पीठ दर्द से परेशान थीं। इस साल ये उनकी पहली प्रतिस्पर्धी दौड़ थी।
उन्होंने 200 मीटर की इस रेस में 23.65 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। उनका इंडिविजुअल बेस्ट परफॉर्मेंस 23.10 सेकंड है, जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था।
उनके अलावा भारत की ही वीके विस्माया ने 23.75 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक हासिल किया।