मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल जाएंगे अयोध्या

3 अगस्त के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम पढ़िए सिर्फ यहां .

File Photo

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या जा रहें हैं. योगी आदित्यनाथ 3 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. आपको बता दें कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मसले पर रोजाना सुनवाई करने का फैसला सुनाया है.

आइए आपको बताते हैं योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम –

11:35 पर पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट

11:55 पर मीरापुर दोआबा में भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का करेंगे निरीक्षण.

12:05 तक करेंगे स्थलीय निरीक्षण

12:15 पर पहुंचेंगे दिगंबर अखाड़ा

12.15 से 2:00 बजे तक रहेंगे दिगंबर अखाड़े में. दिगंबर अखाड़े में बने अतिथि गृह का करेंगे लोकार्पण. स्वर्गीय परमहंस की पूण्यतिथि कार्यक्रम में परमहंस को देंगे श्रद्धांजलि.

2:00 बजे दिगंबर अखाड़ा से होंगे रवाना.

2:15 पर पहुंचेंगे गुप्तार घाट के माझा जमथरा.

133 करोड़ की परियोजनाओं का गुप्तार घाट पर करेंगे निरीक्षण.

2.55 पर अयोध्या एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना .

 

इसे भी पढ़ें :  NHAI ने किया टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर परियोजना के तीसरे चरण के लिए रोड शो का आयोजन