यूपी बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से होगी- जानिए कब आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2020 से हाईस्कूल और इंटर कक्षा के लिए परीक्षा की तारीख तय कर दी है । पहली बार ऐसा हुआ है कि एक जुलाई को स्कूल शुरू होने के साथ ही परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया हो। बधाई योगी सरकार को।

उत्तर प्रदेश बोर्ड में हाईस्कूल और इंटर कक्षा के लिए 2020 की परीक्षाएं अब 18 फरवरी से होंगी। प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च तक और इंटर कक्षा की परीक्षाएं 6 मार्च तक चलेंगी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाओं का रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल के बीच आएगा।

आपको बता दे कि इस बार कुल 55 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डा. दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी। 15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। वह स्वयं 9 जुलाई को लखनऊ विश्वविद्यालय में क्लास लेंगे।

ऐसा पहली बार हुआ है कि एक जुलाई को स्कूल शुरू होने के साथ ही परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया हो। नकल रोकने के लिए इस बार ‘बी’ कॉपी पर भी क्रमांक डाला जाएगा। सभी आंसर शीट पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा।

 

मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए इसका मासिक विभाजन किया गया है। एक जुलाई से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है। वैसे आपको बता दे कि पिछली बार परीक्षाएं 7 फरवरी से हुई थी जिसमें 50 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 14 दिन में हाइस्कूल और 16 दिन में 12वीं की परीक्षा पूरी हुई थी। वहीं नकल पर सख्ती के चलते 335 नकलची भी पकड़े गए थे।

प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती और उच्च शिक्षा में 13 हजार भर्तियां करने जा रही हैं। विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में भी मुख्य परीक्षाएं 5 मार्च से 30 अप्रैल तक होंगी। 5 जून तक रिजल्ट जारी करना होगा।

इसे भी पढ़ें :  नवरात्रों में गृह प्रवेश करेंगे योगी सरकार के मंत्री