संभल से बड़ी खबर – बनारस की तर्ज पर गंगा घाट पर भव्य आरती का आयोजन शुरू

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उत्तराखंड के हरिद्वार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गंगाघाट पर माँ की भव्य आरती का आयोजन किया गया । बनारस से आए ब्राह्मणों और गंगाघाट मंदिर के महंतों ने की आरती। जिले के डीएम और एसपी समेत तमाम आला अधिकारी रहे मौजूद।  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के तीर्थस्थलों पर होने वाले आयोजनों और तीर्थस्थलों को भव्य बनाने को लेकर लगातार कर रहे हैं । इसी मिशन के तहत संभल जिले के राजघाट गंगाघाट पर जिले के डीएम और एसपी समेत तमाम जिलास्तरीय अधिकारियों ने जुटकर गंगा महाआरती का आयोजन किया । यह आयोजन काशी और हरिद्वार की तर्ज पर भव्य तरीके से कराया गया।

राजघाट गंगाघाट को पहले फूलों और लाइटो से भव्य तरीके से सजाया गया और गंगा महाआरती के लिए काशी से आये पांच ब्राहम्णो के लिए गंगा किनारे आरती के लिए आसन तैयार किये गए।

पतित-पावन मां गंगा के प्रति लोगों की आस्था को देखते हुए हरिद्वार व काशी की तरह संभल जिले के गुन्नौर इलाके में राजघाट गंगाघट पर भी अब नियमित आधार पर गंगा आरती का आयोजन होगा। मां गंगा की महाआरती सावन महीने के पहले सोमवार की शाम को विधिवत तरीके से शुरू हुई और अब रोजाना गंगा के किनारे पर आरती का आयोजन होगा।

सोमवार की शाम को मां गंगा जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह व पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद राजघाट गंगाघाट पर पहुंचे। काशी से आए पांच ब्राह्मणों के साथ ही राजघाट गंगाघाट के महंत श्याम गिरी ने हवन-यज्ञ संपन्न कराया।

जिलाधिकारी व जिलास्तरीय अन्य अफसरों के साथ ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह भी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुये। हवन-यज्ञ संपन्न हो जाने के बाद अफसरों व गंगाघाट पर पहुंचे लोगों ने गंगा में खड़े होकर पूजन किया। तत्पश्चात महाआरती व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें गंगाघाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इसे भी पढ़ें :  किसान आंदोलन -राहुल गांधी, शरद पवार, सीताराम येचुरी, डी राजा सहित 5 विरोधी नेता बुधवार को करेंगे राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात

( संभल से अभिनव माथुर की रिपोर्ट )