दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनूठा प्रयोग शुरू किया गया है। यहां रेलवे प्रशासन की तरफ से एक मशीन लगाई गई है जहां से आपको फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट मिल सकता है। शर्त सिर्फ इतनी है कि इसके लिए आपको उस मशीन के सामने एक्सरसाइज करना पड़ेगा , उठक-बैठक करना पड़ेगा।
रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट फ्री में हासिल करने के लिए आपको इस मशीन के सामने 180 सेकंड में 30 बार उठक-बैठक लगानी होगी। यह एक्सरसाइज करने के बाद ही आपको प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त में मिलेगा।
रेलवे की इस अनूठी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी पहले यह वीडियो देखिए…
वाह , इसे कहते हैं सोने पे सुहागा। फिटनेस के साथ बचत भी। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है।यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर आपको प्लेटफार्म टिकट निशुल्क मिलेगा। @PiyushGoyal @GM_NRly @RailwayNorthern pic.twitter.com/BeKf2wI4Pa
— Positive Khabar (@positivekhabar) February 21, 2020
रेलवे ने इस मशीन का नाम फिट इंडिया दंड बैठक मशीन रखा है। इस मशीन के वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है।
रेलवे का अभिनव प्रयोग। फिट रहिये, फिटनेस दिखाइए, और प्लेटफार्म टिकट निशुल्क पाइए। दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए एक Squat Machine लगाई गई है।
इस मशीन के सामने निर्धारित एक्सरसाइज करने से निशुल्क प्लेटफार्म टिकट दिया जाता है। pic.twitter.com/XvzFtEmzoN
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 21, 2020
इसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। बड़े-बड़े लोगों ने रेलवे की इस योजना की तारीफ की तो वहीं लोग रेल मंत्री से हर स्टेशन पर यह मशीन लगाने का अनुरोध करते भी नजर आएं।