यूपी पुलिस और RPF को मिली कामयाबी-बस्ती जिले में IRCTC हैकर शमशेर आलम हुआ गिरफ्तार

हाल ही में RPF ने खुलासा किया था कि रेलवे टिकटों की कालाबाज़ारी के तार किस तरह से दुबई तक जुड़े हुए है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर एक IRCTC हैकर को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की पुलिस दवारा IRCTC के E-टिकट को अवैध तरीके से बनाकर बेचने वाले हैकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसका नाम शमशेर आलम बताया जा रहा है। यह 25 हज़ार रुपये का घोषित इनामी अपराधी बताया जा रहा है। शमशेर के ऊपर मुम्बई , बेंगलुरु के साथ ही उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में मुकदमा दर्ज है।

बस्ती पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने पुरानी बस्ती थाना के पटेल चौक से शमशेर आलम को गिरफ्तार किया है। बस्ती पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक पंकज की अगुवाई में क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह , स्वाट टीम निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, सर्विलांस सेल उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सरोज और RPF के प्रभारी नरेंद्र यादव की संयुक्त टीम ने इस ऑपेरशन को अंजाम दिया।

बस्ती पुलिस ने इसके पास से एक फॉर्च्युनर गाडी , एक लैपटॉप , एक मोबाइल और छः लाख रुपये नकद राशि बरामद की है। पुलिस के मुताबिक शमशेर IRCTC पर तत्काल टिकट बनाने वाले सॉफ्टवेयर की ऑनलाइन सप्लाई करता था। शमशेर ने इस सॉफ्टवेयर को 3 हज़ार रुपये महीने के किराये पर लगभग 3 हज़ार लोगों को दे रखा था।

हैकर की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बस्ती के पुलिस अधीक्षक ( SP ) हेमराज मीना ने बताया कि शमशेर के 10 बैंकों में एकाउंट होने का पता चला है। इन खातों में 5 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है। जबकि अभी 5 बैंक खातों का डिटेल अभी आना बाकी है।

हेमराज मीना ने बताया कि शमशेर के चल और अचल संपत्तियों की जांच की जा रही है और उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें :  संभल से बड़ी खबर - बनारस की तर्ज पर गंगा घाट पर भव्य आरती का आयोजन शुरू