CAA – सबसे आगे निकल गए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

नागरिकता संशोधन कानून के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे आगे निकल गए हैं. पढ़िए कैसे

File Photo

देश के किसी भी राज्य में चुनाव हो , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर चुनाव प्रचार का विशेष कार्यक्रम बीजेपी जरूर बनवाती है. हाल के दिनों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैली भ्रांतियों को भी दूर करने के लिए योगी देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर जनसभाएं कर रहे हैं. ऐसे में अब बड़ी खबर आ रही है कि CAA यानि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर योगी सबसे आगे निकल गए हैं.

CAA लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

वैसे तो भाजपा शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री लगातार और हर मंच से CAA की जमकर वकालत करते नजर आते हैं लेकिन इस कानून को लागू करने के मामले में योगी आदित्यनाथ ने बाकी सभी मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है . उत्तर प्रदेश CAA कानून को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है . इसलिए तो हमने कहा कि सबसे आगे निकल गए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ.

50,000 से ज्यादा शरणार्थी कर चुके हैं आवेदन

CAA के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक 50 हजार से ज्यादा शरणार्थी भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर चुके हैं. इनमें से 38 हजार के लगभग शरणार्थी तो सिर्फ प्रदेश के एक ही जिले पीलीभीत से हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत तमाम जिलों से लगातार बड़े पैमाने पर भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किये जा रहे हैं . यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 2 लाख को पार कर ढ़ाई-तीन लाख तक भी पहुंच सकता है.

ऐसे में यही कहा जा सकता है कि देश के बाकी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर इस कानून को लागू करने के लिए तेजी से काम शुरू कर देना चाहिए ताकि इस कानून का सही लक्ष्य हासिल किया जा सके.

इसे भी पढ़ें :  कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा गिफ्ट - पूछ रहे हैं लोग ऐसे भी कोई गिफ्ट देता है क्या ?