पत्रकारों के लिए विपश्यना कार्यक्रम

पत्रकार और तनाव एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं । ऐसे में यह खबर सभी पत्रकारों के लिए है जरूरी।

विपश्यना समिति, जयपुर द्वारा आयोजित तनाव मुक्ति व सुख-शाँति से जीवन जीने की कला हेतु विपश्यना की वैज्ञानिक साधना आधारित विषय पर केवल पत्रकार बन्धुओं एवं जन सम्पर्क मित्रों के लिये एक परिचय कार्यक्रम रखा गया हैं ।

कार्यक्रम में विपश्यना के लाभ, प्रभाव व दैनिक जीवन में उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी। साथ ही स्मरण शक्ति बढ़ाने, सजगता बढ़ाने, तनाव मुक्त स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिये 20 मिनट आनापान ध्यान का अभ्यास भी कराया जाएगा । कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा।

*कार्यक्रम :*
*दिनांक :* शनिवार, 17 अगस्त, 2019
*प्रात: 10 बजे :* पंजीयन एवं जलपान
*प्रात: 10 :30 से दोपहर 12:30 तक :* विपश्यना परिचय एवं आनापान सत्र आदि
*दोपहर 12:30 बजे :* भोजन

*स्थान :*
धम्मथली विपश्यना ध्यान केन्द्र, (ध्यान कक्ष सं. 4 ), सिसोदिया रानी बाग के आगे, श्रीनिवास बाला जी से थोडा़ आगे व गलताजी से पहले, जयपुर।

*On Google Map :*
https://goo.gl/maps/oKP

*सपंर्क :*
9829165666
9782044444

*नोट* : कृपया 15 अगस्त पूर्व इस गुगल फ़ार्म पर रजिस्ट्रेशन करें ।
https://forms.gle/Lug5WKwSVHBmaAgg9

अथवा अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन हेतू *QR Code* स्केन करें ।

*वाहन व्यवस्था:* वाहन पिंकसिटी प्रेस क्लब पर उपलब्ध रहेगा । प्रात: 9:30 बजे धम्मथली केन्द्र, गलताजी के लिए प्रस्थान करेंगी।

सादर,

भवदीय,

दिनेश मालपानी,
संयोजक एवं ट्रस्टी,
*विपश्यना साधना समिति,*
धम्मथली, जयपुर।
*हस्तदूरभाष : *
9829165666

इसे भी पढ़ें :  नशे की लत से युवाओं को निकालने के लिए गहलोत सरकार ने उठाया बड़ा कदम