विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर – ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज़ 20 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद विराट कोहली तीसरे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

भारत के कप्‍तान विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ 37 रन का आंकड़ा पार करने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । कोहली ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में भारतीय पारी के 25वें ओवर में जेसन होल्‍डर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर यह कीर्तिमान बनाया।  इस मैच में कोहली ने 72 रन बनाए । इसके साथ ही कोहली सबसे तेज 20 हजार अंतरराष्‍ट्रीय रन बन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्‍होंने यह आंकड़ा 417 पारियों में हासिल किया है । कोहली ने अभी तक 131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 टी-20 पारियां खेली हैं।

अभी तक यह रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर और वेस्‍ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम था। सचिन व लारा ने 453 पारियों में 20 हजार अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाए थे। कोहली वनडे में 11 हजार, टेस्‍ट में साढ़े 6 हजार और टी 20 मैचों में दो हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने वनडे में बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और जिम्‍बाब्‍वे के अलावा बाकी सभी टीमों के खिलाफ 1000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। उन्‍होंने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्‍यादा 2186 रन बनाए हैं और इस टीम के खिलाफ उनका औसत 59.1 का है। वहीं वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ 1882, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1727, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 1302, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1287, इंग्‍लैंड के खिलाफ 1112 रन बनाए हैं।


इससे पहले 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था। पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मुकाबले के दौरान 57 रन बनाते ही विराट के 11 हजार रन पूरे हो गए थे। उन्‍होंने सचिन का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

इसे भी पढ़ें :  विराट-रहाणे ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का कब्जा