India Vs Sri Lanka – एक मैच में बना दिए विराट कोहली ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रीलका के खिलाफ टी -20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत तो हासिल की ही साथ ही कप्तान कोहली ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाले.

श्रीलंका को टी-20 मैच में रौंदते हुए अंदाज में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में हरा दिया . जीत तो जीत होती है और निश्चित तौर पर हर कप्तान अपनी टीम को जिताने के लिए ही मैदान में उतरता है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने न केवल शानदार जीत हासिल की बल्कि इसके साथ ही दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

टी 20 मैच – कप्तान के रूप में बनाया सबसे तेज 11 हजार रन

विराट कोहली के बल्ले से शुक्रवार को जैसे ही पहला रन निकला , उन्होने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

इस मैच से पहले कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिये केवल एक रन की दरकार थी. उन्होंने लक्षण संदाकन की गेंद पर एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली. कोहली इस तरह से इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले भारत से महेंद्र सिंह धोनी ने यह उपलब्धि हासिल की थी. इस मुकाम पर सबसे कम पारियों में पहुंचने के मामले में कोहली के बाद रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, महेंद्र सिंह धोनी, एलन बोर्डर और स्टीफन फ्लेमिंग का नंबर आता है.

चौकों के मामले में भी रिकॉर्डधारी बन गए टीम इंडिया के कप्तान कोहली

इस मैच में अपनी पारी के दौरान कप्तान के तौर पर सबसे कम पारियों में 11,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बनने के साथ ही कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 250 चौकों का आंकड़ा छूआ है.

इसे भी पढ़ें :  ISSF World Cup - निशानेबाज मनु भाकर ने जीता गोल्ड- केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई

पुणे में खेले गए मैच में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली और अपनी पारी में दो चौके व एक छक्का लगाया. इन दो चौकों की मदद से विराट ने 250 चौकों का आंकड़ा छू लिया. वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये आंकड़ा पहली बार छूआ. वैसे आपको बता दें कि टी 20 क्रिकेट में चौके लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जिनके नाम पर अब तक कुल 234 चौके हैं.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले शीर्ष चार बल्लेबाज-

विराट कोहली- 250 चौके

रोहित शर्मा- 234 चौके

पॉल स्टारलिंग- 233 चौके

तिलकरत्ने दिलशान- 223 चौके