सुपर शेषनाग ट्रेन का Super Exclusive Video

कोरोना के संकट काल में भी भारतीय रेलवे लगातार सफलता की नई गाथा लिख रहा है। यात्री ट्रेन से लेकर मालभाड़े ट्रेन तक रेलवे लगातार कामयाबी के नए रिकार्ड बना रहा है।

मालढुलाई में शेषनाग ट्रेन की सफलता के बाद अब भारतीय रेलवे ने सुपर शेषनाग ट्रेन को भी लांच कर दिया है।

Watch Super Exclusive Video of Super Sheshnag Train

 

 

सुपर शेषनाग ट्रेन का पहला सफर

मालढुलाई में शेषनाग ट्रेन की सफलता के बाद भारतीय रेल द्वारा ‘सुपर शेषनाग’ का भी सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस सुपर ट्रेन ने 4 लोडेड मालगाड़ियों के कुल 20,906 टन भार के साथ कोरबा, छत्तीसगढ़ से अपना पहला सफर तय किया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन के पहले सफर के वीडियों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें :  कोच्चि मंगलुरू नेचुरल गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी