24 जुलाई को वाॅटर ट्रेन से पाली पहुंचेगा पानी , सांसद पीपी चौधरी ने लिया तैयारियों का जायजा

पानी के संकट से जुझ रहे राजस्थान के पाली में स्थानीय सांसद की कोशिशों की वजह से ट्रेन के जरिए पानी पहुंचेगा । शनिवार को सांसद पी.पी. चौधरी ने वाॅटर ट्रेन को लेकर की जा रही तैयारियों का लिया जायजा , पानी के स्टोरेज संबंधी खामियों को लेकर रेल एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया।

पाली के सांसद पी.पी. चौधरी ने शनिवार को पाली के लिए प्रस्तावित वाॅटर ट्रेन के संबंध में पानी को भरने से लेकर उसके खाली करने की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली . साथ ही सांसद ने इस प्रक्रिया में पाई गई समस्याओं को लेकर रेल एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को उनके जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश भी दिए.

आपको बता दे कि पीने के पानी की समस्या से जुझ रहे पाली के लिए वाॅटर ट्रेन आगामी 24 जुलाई को चलाई जाना प्रस्तावित है . जिनकी तैयारियों को लेकर पाली सांसद चौधरी ने सबसे पहले पानी भरने के स्थान, जोधपुर स्टेशन पर पाली के लिए भेजे जा रहे पीने के पानी की तैयारियों का जायजा लिया .

इस दौरान उपस्थिति रेल एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को प्रक्रिया में नजर आ रही खामियों को लेकर जल्द निस्तारण के लिए दिशा-निर्देशित भी किया . इसके बाद सांसद चौधरी ने पीने के पानी को खाली करने के स्थान, पाली स्टेशन पर पहुंचकर स्टोरेज करने की तैयारियों का भी जायजा लिया . इस दौरान उन्होंने स्टोरेजे वाले स्थान की साफ-सफाई एवं लीकेज को बारीकी से देखा .

सांसद ने गंदगीयुक्त एवं खुली पानी के हौदियों को लेकर जताई नाराजगी . सांसद गंदगीयुक्त और खुली पानी की हौदियों को लेकर काफी गंभीर दिखे . उन्होंने वहां पर मौजूद जलदाय विभाग के अधिकारियों को गंदगीयुक्त एवं असुरक्षित खुली हौदियों को जल्द से जल्द ढक्कनयुक्त करने एवं पर्याप्त साफ-सफाई के लिए निर्देश दिया.

पाली में इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, नगरपरिषद् सभापति महेन्द्र बोहरा, सांसद प्रतिनिधि राकेश भाटी समेत अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे .

इसे भी पढ़ें :  CAB - Facts Vs Distortion क्योंकि सच जानना आपका अधिकार है