कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में बेघरों और बेसहारों की मदद कर रही एक गैर सरकारी संस्था वेलमैन फाउंडेशन

नोएडा के सदरपुर कॉलोनी, सेक्टर-45, सेक्टर-71, सेक्टर-83, मामूरा, चोटपुर, छिजारसी, भंगेल, याकूबपुर, कुलेसरा, मलकपुर, सूरजपुर एवं कासना थाना क्षेत्र ग्रेटर नोएडा में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले एवं जरूरतमंद लोगों को वेलमेन फाउंडेशन द्वारा राशन का पैकेट वितरण किया गया। वेलमैन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमति शिल्पी सिंह ने बताया की प्रतिदिन सैकड़ों लोगो को खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है और आगे भी किया जायेगा।

संस्था द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। वेलमैन फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो समाज के उत्थान एवं विकास के लिए सदैव कार्यरत है।

संस्था के प्रबंधक मो० तैयब हुसैन ने बताया की कोरोनावायरस महामारी का रूप ले चुका है। सरकार ने इससे बचाव के लिए कम से कम लोगों से मिलने, भीड़ वाले जगहों में नहीं जाने, घरों में ही रहने का निर्देश दिया है। वेलमैन फाउंडेशन का लोगों से आग्रह है कि सरकार के इन निर्देशों का सख्ती से पालन करें, कोरोनावायरस मुक्त भारत बनाने में अपना सहयोग दें।

प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक मो० तैयब हुसैन, अध्यक्ष श्रीमति शिल्पी, वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र सिंह, बी० के० सिरोही, मनीष झा, नीलम झा, विनीत प्रजापति, राहुल यादव, गुफरान अहमद, फ़िरोज़ अहमद, शिवानंद मिश्रा, राजेंद्र उपाध्याय एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें :  CAA पर हिंसा फैलाने वालों अपने प्रधानमंत्री पर तो भरोसा करो